वार्डों का आरक्षण आते ही प्रत्याशियों ने चकिया नगर पंचायत में जनसंपर्क किया तेज
 

वहीं नगर पंचायत चकिया में चुनाव की आहट होते ही प्रत्याशियों में भगदड़ मच गई सभी ने लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। बता दें कि वार्ड नंबर 7 से भाजपा का टिकट मांगने वाले भावी प्रत्याशी शुभम मोदनवाल ने जनसंपर्क तेज कर दिया है।
 

सेवा का अवसर मांग रहे हैं दावेदार

वार्ड की तस्वीर बदलने का कर रहे दावा

नगर निकाय चुनाव के लिए कमर कस रहे दावेदार

चंदौली जिले में निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बजने का इंतजार है। लेकिन वार्डों की आरक्षण सूची जारी होने के बाद प्रत्याशियों के संशय पर विराम लग गया है। सभी प्रत्याशी खुले मन से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। मतदाता चाय की दुकानों पर बैठ प्रत्याशियों की दमदारी व उनके गुणों पर चर्चा कर रहे हैं।

 वहीं नगर पंचायत चकिया में चुनाव की आहट होते ही प्रत्याशियों में भगदड़ मच गई सभी ने लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। बता दें कि वार्ड नंबर 7 से भाजपा का टिकट मांगने वाले भावी प्रत्याशी शुभम मोदनवाल ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। प्रतिदिन मतदाताओं के घर पहुंच कर आशीर्वाद और समर्थन के लिए निवेदन कर रहे हैं।

दर्जनों की संख्या में पैदल अपनी आवास से लेकर सिविल लाइन पश्चिमी, बुद्ध नगर कॉलोनी, लाठे पर, वनवासी बस्तियों में जनता के बीच जाकर कहा कि जनता की सेवा करना ही उनके जीवन का लक्ष्य है, बताया कि नगर में लगातार समाज सेवा का कार्य किया जाता है। शिविर लगाकर कैंप के माध्यम से ब्लड डोनेशन, लॉक डाउन में भोजन बांटने के साथ-साथ, कई वर्षों से जनता के बीच रहकर सबके समस्याओं का समाधान कराने के साथ-साथ सभी के सुख दुःख में शामिल रहा जिसका परिणाम है कि आज जनता खुद पुकार रही है।

इस दौरान आकाश गुप्ता,गोलू चौहान, अंकित जायसवाल, आशीष मोदनवाल, विकास गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, मोनू मोदनवाल सहित वार्ड वासी मौजुद रहे।