महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने की दिलाई गई शपथ

 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक विभाग गिरी ने कहा कि संविधान ने हमें मत देने का भी अधिकार दिया है। मतदान से ही सरकार बनती और बिगड़ती है।
 


 
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके के श्री योगेश्वरनाथ महाविद्यालय के परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ लिया। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक विभाग गिरी ने कहा कि संविधान ने हमें मत देने का भी अधिकार दिया है। मतदान से ही सरकार बनती और बिगड़ती है। मतदान से एक मज़बूत सरकार का गठन होता है, जो छात्र छात्राओं के साथ समाज के हर वर्ग के लिए कानून बनाकर कार्य करती है। इसलिए हम सभी लोगों का फर्ज है कि मतदान कर एक ऐसी सरकार बनाएं जो सभी वर्ग के लिए कार्य करें। 

इस अवसर पर कुलदीप यादव, जमाल अहमद,राम चरन सिंह,श्रृषि कुमार,सुक्खु शरण सिंह, संदीप,रामजी, राजकुमार, फरजाना बानो, अंकित कुमार, मनीष, सुषमा,सपना,गुंजा, अमृता, पिंकी, रानी गुप्ता, नगमा, सरस्वती, दिपिका, ज्योति,सोनम सहित आदि शिक्षक छात्र शामिल  रहे।