गहमागहमी के बीच प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न, राजेश अध्यक्ष व प्रवीण महामंत्री बने
 

महामंत्री पद पर प्रवीण कुमार पाण्डेय को 241 मत पडे़, जबकि परमानन्द सिंह को 203 मत पड़े। इस तरह से 38 मतों के इंतर से प्रवीण कुमार पाण्डेय विजयी घोषित किए गए। 
 


चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक संसाधन केन्द्र पर सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक शहाबगंज शिक्षक संघ  के ब्लाक अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव सकुशल सम्पन्न हुआ, जिसमें अध्यापकों ने बढ़चढ़  कर मतदान में भाग लिया।

विकास खण्ड के कुल 478 अध्यापकों में से 452अध्यापक ने अपने  मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें अध्यक्ष पद के राजेश कुमार यादव 251 मत  व रंजीत कुमार 199 मत पडे़। इस तरह से 52 मत से राजेश कुमार यादव विजयी घोषित कर दिए गए। इस दौरान 2 मत अवैध भी घोषित किए गए। 

वहीं महामंत्री पद पर प्रवीण कुमार पाण्डेय को 241 मत पडे़, जबकि परमानन्द सिंह को 203 मत पड़े। इस तरह से 38 मतों के इंतर से प्रवीण कुमार पाण्डेय विजयी घोषित किए गए। 

इस चुनाव में अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय मण्डलीय मंत्री प्रयागराज, जिलामंत्री अरुण पाण्डेय भदोही, जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी प्रयागराज व जिला संयुक्त मंत्री  नवनीत सिंह भदोही के देख रेख में सम्पन्न हुआ। विजयी प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय ने प्रमाण पत्र दिया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।

 वहीं शहाबगंज में भी पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। शहाबगंज में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी अंत तक चक्रमण करते रहे। जिससे काफी गहमागहमी के बाद भी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।