नौनिहालों के ऊपर परिषदीय विद्यालय की ताला खोलने की जिम्मेदारी, अपने अंदाज में स्कूल आते हैं अध्यापक
 

जबकि विद्यालय के संचालन समय सुबह 9 बजे से शाम के तीन बजे तक है। लेकिन समय सारणी में बदलाव के बाद भी अध्यापकों के लेट लतीफी का दौर जारी है।
 

समय से विद्यालयों नहीं पहुंच रहे अध्यापक


 चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की  लेट लतीफी का दौर समय सारणी बदलने के बाद भी जारी है। वहीं विद्यालयों के खोलने से लेकर बंद करने की जिम्मेदारी नौनिहालों के ऊपर हैं। इसी तरह का हाल विकास क्षेत्र के अमांव गांव में देखने को मिल रहा है। 

गांव के विद्यालय में शुक्रवार की सुबह 9ः15 बजे विद्यालय के मुख्य गेट से लेकर कक्षाओं व किचन का ताला खोलने तक की जिम्मेदारी नौनिहालों के ऊपर थी, जिसे बच्चे निभा रहे थे। वहीं कुछ छात्र झाड़ू लेकर परिसर की सफाई करते मिले। जबकि विद्यालय के संचालन समय सुबह 9 बजे से शाम के तीन बजे तक है। लेकिन समय सारणी में बदलाव के बाद भी अध्यापकों के लेट लतीफी का दौर जारी है।ऐसी दशा में परिषदीय विद्यालयों का शैक्षणिक वातावरण सुधारने में अध्यापक ही पलीता लगा रहे हैं।

 

वहीं बीईओ अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय यदि समय से अध्यापक नहीं पहुंच रहे हैं, तो इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।