दिव्यांगजन दिवस पर कल्चरल मीट का आयोजन, विजेताओं को मिला पुरस्कार
 

ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु ब्लॉक स्तरीय एकेडमिक स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 

शहाबगंज ब्लाक के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजन

ब्लॉक स्तरीय एकेडमिक स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लाक के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर समेकित शिक्षा के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु ब्लॉक स्तरीय एकेडमिक स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों की कुर्सी दौड़, गणित दौड़, सुलेख, चित्रकला, रस्साकशी, छूकर पहचानो, जैसे खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बताया जा रहा है कि गणित दौड़ में पिंटू कुमार, चित्रकला में निशा, कुर्सी दौड़ में सबा परवीन, छूकर पहचानो में अंशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसके बाद आयोजक के द्वारा बच्चों में पुरस्कार वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर विशेष शिक्षक विष्णु मोदनवाल, अखिलेश, वासुदेव शर्मा ,समद अली, सुरेश प्रसाद अवधेश इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीईओ अजय कुमार व संचालन रामस्वरूप ने किया।