देर शाम तक चली खेलकूद प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम खम

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान यदुनाथ सिंह चौहान के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय करके खेल प्रतियोगिता को शुरू किया गया ।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के अमांव गांव में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर कर्मनाशा नदी के तट पर बाबा मुरलीधर ग्राउंड में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिता, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्साकशी आदि खेल खेले गए।

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान यदुनाथ सिंह चौहान के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय करके खेल प्रतियोगिता को शुरू किया गया । 200 मीटर दौड़ में प्रथम हिमांशु चौहान, 400 मीटर दौड़ में ओमकार, ऊंची  कूद में धीरज यादव अपना कब्जा जमाया।

  रस्साकशी की टीम ने जमालुद्दीन व मटरू यादव की टीम खेली, जिसमें जमालु की टीम को विजई घोषित किया गया।  विजेता टीम को ग्राम प्रधान यदुनाथ सिंह चौहान व क्षेत्र पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा व सुनील सिंह चौहान द्वारा  पुरस्कार देकर उनका हौसला बुलंद किया गया।

 इस दौरान मिथिलेश कुमार, अरविंद सिंह चौहान, अनुराग, सूर्यभान सिंह, राजन सिंह, संजय चौहान, बॉबी देओल, रमेश चौहान, देवराज चौहान, मटरू यादव, नंदू यादव, श्याम सुंदर आदि लोग उपस्थित रहे।