स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अभियान, शिक्षकों ने बच्चों का हाथ धुलवा कर बताएं टिप्स 
 

 प्रभारी प्रधानाध्यापक उषा सिंह ने कहा कि सभी लोग हाथ की अच्छी तरह से साबुन से धुलाई करने के बाद ही खाना खाएं। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।
 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुुक्रवार को हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों का साबुन से विधिवत हाथ धुलवाया। तथा उन्हें स्वच्छ रहकर स्वस्थ रहने के टिप्स बताएं।

 आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत शुुक्रवार को हाथ धुलाई दिवस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उषा सिंह एवं शिक्षकों ने स्कूल के छात्र छात्राओं का साबुन से विधिवत हाथ धुलवाया।

 प्रभारी प्रधानाध्यापक उषा सिंह ने कहा कि सभी लोग हाथ की अच्छी तरह से साबुन से धुलाई करने के बाद ही खाना खाएं। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। साफ-सुथरा रहने से होने वाली विभिन्न तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

  इस अवसर पर रेनू वर्मा, दिलीप पाल, दलित, सुमनलता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।