थाना समाधान दिवस पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, थाने की किया निरीक्षण
 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाने में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही मेस में किसी प्रकार की गंदगी न रखने का सुझाव देते हुए हर दिन साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।
 

शहाबगंज थाना परिसर में थाना समाधान दिवस

पहुंचे पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल

चार प्रार्थना पत्रों में से किसी का नहीं हुआ निस्तारण

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना दिवस पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। यहां पर विभिन्न गांवों के कुल चार प्रार्थना पत्र पड़े। तीन पुलिस विभाग से और एक राजस्व विभाग से सम्बंधित था। आज किसी भी मामले का समाधान नहीं हो सका। उन्होंने सभी छोटे बड़े सभी मामलों को तय समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उसके बाद थाना परिसर का निरीक्षण भी किया।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाने में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही मेस में किसी प्रकार की गंदगी न रखने का सुझाव देते हुए हर दिन साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। जिससे किसी प्रकार का कोई संक्रमण न रहे।

थाने में फोर्स की कमी की जानकारी मिलने पर और फोर्स बढ़ाने का आश्वासन दिया। थाना दिवस में डुमरी गांव की मुरारी देवी, चन्डीपुर के श्यामसुंदर, गोविन्दपुर के राजेंद्र पाण्डेय और शिवपुर माफी के संतराम शुक्ल ने अपना अपना प्रार्थना पत्र दिया है।

इस मौके पर उपनिरीक्षक आकाश त्रिपाठी, अनिल सिंह, सिंहासन यादव सहित आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।