नाग पंचमी पर चकिया काली जी के पोखरे पर हुआ कुश्ती दंगल का आयोजन, नामी-गिरामी पहलवानों ने लिया भाग
 

कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में सबसे बड़ा 5100 का इनाम इसहुल तथा ढुुन्नु गांव के पहलवानों के ऊपर रखा गया था।
 

चंदौली जिला के चकिया काली मंदिर पोखरी पर नगर के व्यवसायियों द्वारा नाग पंचमी के अवसर पर परंपरागत ढंग से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमे तहसील क्षेत्र के नामी-गिरामी दर्जनों पहलवानों ने भाग लिया।

  आपको बता दें कि कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में सबसे बड़ा 5100 का इनाम इसहुल तथा ढुुन्नु गांव के पहलवानों के ऊपर रखा गया था। मगर दोनों पहलवानों के बीच बराबरी का मुकाबला होने के कारण दोनों पहलवानों को अंग वस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया इसके अलावा अन्य पहलवानों को भी अंगवस्त्रम माला पहनाकर उनका भी सम्मान किया गया कुश्ती देखने के लिए नगर तथा ग्रामीण अंचलों से आए भारी संख्या में लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई।

इस दौरान चकिया नगर के व्यवसाई कैलाश जायसवाल धर्मपाल गुप्ता अजय मद्धेशिया शिवम गुप्ता रमेश गुप्ता गौरव श्रीवास्तव मनोज जायसवाल लकी जयसवाल राजेश चौहान आलोक जायसवाल सुजीत सुरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।