ACJM का विदाई समारोह, अमृतांश राज का हरदोई हुआ तबादला
विदाई समारोह में बोले सिविल जज रोहित पुरी
विदाई समारोह होता है कष्टदाई
नौकरी का कार्यकाल बेदाग होना सबसे बड़ी उपलब्धि
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन रोहित पुरी ने कहा कि विदाई समारोह कार्यक्रम अपने आप में बड़ा कष्टदाई होता है। नौकरी का कार्यकाल बेदाग सकुशल हंसी खुशी संपन्न हो जाए। उससे बड़ी उपलब्धि कुछ नहीं होती।
समारोह को उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, सीओ आशुतोष, बार के अध्यक्ष नारायण दास यादव, प्रदीप नारायण सिंह, अवधेश नारायण तिवारी, शंभू नाथ सिंह, उमाशंकर सिंह ने संबोधित किया। समारोह के उपरांत अध्यक्ष नारायण दास यादव ने विदा हो रहे अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन अमृतांश राज सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से एडवोकेट लालजी सिंह, पंकज सिंह, राजेश पटेल, बैजनाथ प्रसाद राय, शिवपूजन सिंह, बृजराज सिंह ,आनंद सिंह सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामकृत एडवोकेट ने किया।