सैदूपुर में एयरटेल-जियो के धवस्त नेटवर्क पर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूटा
गेट बंद कर टावर के कर्मचारियों को बनाया बंधक
इलाके के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
एयरटेल और जिओ के अफसरों ने मांगी 15 दिन की मोहलत
चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत सैदूपुर में जीओ तथा एयरटेल की नेटवर्किंग समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं का धैर्य शुक्रवार को जवाब दे दिया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में टावर पर पहुंचकर उपभोक्ताओं ने वहां मौजूद कर्मचारी को बंधक बनाकर जमकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। घंटों बाद चौकी इंचार्ज ने व्यापारी नेता से अधिकारियों का वार्ता कराकर धरना समाप्त कराया।
बताते चलें कि सैदूपुर कस्बा में एक ही टावर पर एयरटेल और जिओ का सिस्टम लगा हुआ है। शुरू में एयरटेल और जिओ का जो क्षमता रहा वह आज भी बरकरार है। जबकि कनेक्शन पिछले वर्षों के मुकाबले काफी बढ़ चुका है, यहां तक की उपभोक्ताओं को दिलासा दिलाकर जिओ फाइबर के 5 जी का कनेक्शन भी दे दिया गया है, जबकि सुविधाएं आज भी 4 जी की है। यहां के टावर से इंटरनेट सुविधाएं पुरी तरह धवस्त हो गई हैं। वायस काल करने पर आवाज भी कट-कट कर आता है बार-बार अधिकारियों से वार्ता के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिस पर व्यापरियों तथा उपभोक्ताओं को आंदोलन करना पड़ा।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी परमानंद तिवारी मौके पर पहुंच गये और प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं तथा व्यापरियों को समझा बुझाकर व्यापारी नेता अशोक केशरी से जिओ तथा एयरटेल के अधिकारियों से वार्ता कराकर 15 दिन के अंदर नेटवर्किंग व्यवस्था सुचारू रूप से चालू किए जाने का अश्वासन पर धरना समाप्त कराया।
इस अवसर पर व्यापारी नेता अशोक केशरी, शमशेर चौहान, अक्षय वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, प्रिंस गुप्ता, कृष्णा वर्मा पंकज केशरी, सुमित मौर्य, लालू मौर्य सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।