चंदौली को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहे अजय राय, लिखी योगी जी को चिट्ठी
चंदौली जिले के लिए मांगी बिजली
बरसात न होने से चंदौली को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग
जुलाई के आखिरी सप्ताह तक नहीं हुयी बारिश
चंदौली जिले के किसानों और मजदूरों के नेता अजय राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चंदौली जनपद में निर्बाध बिजली सप्लाई कराए जाने के साथ-साथ चंदौली जिले को सूखाग्रस्त जिला घोषित करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर पत्र लिखकर उन्होंने अपनी गुहार लगाई है और कहा है कि मानसून लेट हो जाने और अभी तक बारिश नहीं होने के कारण चंदौली जनपद में धान की रोपाई पूरी तरह से नहीं हो पाई है तथा अन्य फसलों का काफी नुकसान हो रहा है। उत्तर प्रदेश में पहले भी सरकारों ने जुलाई के प्रथम माह तक बारिश नहीं होने पर जिलों को सूखाग्रस्त जिला घोषित किया है, लेकिन मौजूदा सरकार जुलाई के आखिरी सप्ताह में भी ऐसा करने में असमर्थ दिखाई दे रही है। इसीलिए उन्होंने सरकार को याद दिलाया है कि जनपद को सूखा घोषित ग्रस्त घोषित करके किसानों को मुआवजा देने की कोशिश करें।
अजय राय ने कहा कि चंदौली जनपद में सिंचाई के संसाधन बहुत हैं, लेकिन उनका उचित तरीके से रखरखाव नहीं होने के कारण कई इलाकों में किसान परेशान हैं और खेती नहीं कर पा रहे हैं। पानी के अभाव में फसलें सूख रही हैं। पड़ोसी जिले सोनभद्र के साथ-साथ जनपद चंदौली के किसान सूखे की मार झेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अनुरोध किया कि किसानों को जल्द से जल्द सूखे का मुआवजा दिलवाएं तथा बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे किसान अपनी फसल की सिंचाई कर सकें। इसके साथ ही साथ कहा कि अगर संभव हो तो किसानों को सूखा राहत पैकेज जारी करें, जिससे किसानों की मदद की जा सके और यह सिद्ध हो सके कि उत्तर प्रदेश की सरकार वास्तव में किसानों की हितैसी है।
सेवा में ;
मुख्यमंत्री महोदय
उत्तर प्रदेश सरकार
विषय - उत्तर प्रदेश में किसानों को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराये जाने व सूखाग्रस्त घोषित किये जाने के संदर्भ में ...
महोदय,
आपको सादर अवगत कराना है कि इस वर्ष मानसून लेट हो जाने व अभी तक बारिश न होने के कारण जहां धान की रोपाई नहीं हो पा रही है वहीं अन्य फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की पूर्व की सरकारों ने जुलाई के प्रथम सप्ताह तक बारिश न होने पर सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुवावजा देती रही है! लेकिन जुलाई का अंतिम सप्ताह हैं पानी नहीं बरस रही हैं बंधे के सहारे कई जनपदों के किसानों ने कुछ खेती किया हैं लेकिन वह भी पानी के अभाव में सुख रहीं हैं ! राबर्ट्सगंज व चंदौली जनपद के किसान जबरदस्त सूखे के चपेट में हैं ! देश के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथसिंह के गांव के किसानों ने कई वर्ष से सूखे का दंश झेल रहें हैं! स्थिति यह हैं कि पुरे उत्तर प्रदेश का किसान इस समय बहुत ही संकट के दौर से गुजर रहें है।
अतः आप से निवेदन है कि उत्तर प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करते हुए किसानों को मुवावजा दिलवाने व किसानों को 18 घंटे बिजली मुहैया कराने , किसानों के लिए सूखा राहत पैकेज जारी करने, नहरों में पानी व सरकारी पम्पिंग सेट से सिंचाई की त्वरित व्यवस्था करने, निजी ट्यूबवेल के लिए निःशुल्क बिजली देने, मनरेगा में काम बढ़ा कर और मजदूरी दर 600 रु देने की मांग आपसे हैं! तथा सभी तरह की किसानों से वसूली माफ किया जाए !
स धन्यवाद
अजय राय
राज्य कार्य समिति सदस्य, आईपीएफ उत्तर प्रदेश
फोन नंबर 8009160846