नगर पंचायत चकिया में  विकास की गति तेज करने पर चर्चा, अजय राय व गौरव श्रीवास्तव में बातचीत

अजय राय ने कहा कि नगर में  पिछले कार्यकाल के समय वोर्ड के वित्तीय बैठक में स्वीकृत अटल काम्प्लेक्स निर्माण योजना को जल्द से शुरू कर पटरी पर रोजगार करने वाले और उक्त जमीन पर पहले से रोजगार करने वाले को प्राथमिकता मिलना चाहिए। 
 

ठाकुरबाग का सुन्दरीकरण किया जाए

कई और जगहों पर अलाव जलाने की मांग

अलाव लिए लकड़ी की मात्रा बढ़ाने की भी रखी बात

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा के कार्यकाल के काम शुरू कराने की मांग

चंदौली जिले की  आदर्श नगर पंचायत चकिया में विकास की गति को तेज करने व नगरवासियों की तमाम समस्या हल कारने के लिए आज आई पी एफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय नगर पंचायत अध्यक्ष  गौरव श्रीवास्तव जी से मिलकर चर्चा की और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा के कार्यकाल के अधूरे व घोषित कार्यों को पूरा कराने के लिए कहा।
अजय राय ने कहा कि नगर में  पिछले कार्यकाल के समय वोर्ड के वित्तीय बैठक में स्वीकृत अटल काम्प्लेक्स निर्माण योजना को जल्द से शुरू कर पटरी पर रोजगार करने वाले और उक्त जमीन पर पहले से रोजगार करने वाले को प्राथमिकता मिलना चाहिए।  उनको काम्प्लेक्स एलाटमेंट में प्राथमिकता मिलनी चाहिए, क्योंकि कई लोग उक्त जमीन पर दुकान खोलकर रोजगार करते थे और सरकार को टैक्स भी देते थे । उनको बेदखल करने  की लगातार कोशिश होती है।
आदर्श नगर पंचायत चकिया के चेयर मैन  समक्ष गांधी पार्क के  पास कई  दिनों से  खराब वाटर कूलर की मरम्मत कराने, ठंढ़ को देखते हुए नगर में जगह जगह अलाव की व्यवस्था करने,  हर अलाव पर लकड़ी की  मात्रा बढ़ाने ,रोड़ लाईटों को ठीक कराने, सफाई व्यवस्था ठीक करने, सफाई कर्मचारियों व धरकार जो भूमिहीन हैं, उनको नगर में बंजर जमीन को चिन्हित कर उनको उक्त जमीन का पट्टा देने तथा पट्टा देकर नगर पंचायत की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठाया गया।
चेयरमैन के समक्ष विकास कार्यों की गुणवत्ता को ठीक करने, वार्ड नम्बर छ: में रानी की वाउली  को सुन्दर बनाने के लिए आये धन में  बचा धन का सही इस्तेमाल करने, ठंड  तेज होने  पर रैन बसेरा  प्रयाप्त व्यवस्था करने, नगर पंचायत में स्वच्छ वातावरण बनाने  पर जोर बढ़ाने, शमशेर पुल के पास शौचालय को ठीक करने,  सभी शौचालय में सफाई व कुनैन की गोली ठालने की व्यवस्था होनी चाहिए। इन सभी बातों पर चेयरमैन ने सकारात्मक रूख अपनाया है जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए सवालों को हल करने की बातें कही है।
 मुर्गा मंडी में सचमुच मुर्गा मछली और मीट के दुकान करने वाले का ही एलाटमेंट होनी चाहिए, जो एलाटमेंट कराकर किराए पर दिए हैं या बेच दिए हैं उसका एलाटमेंट रद्द हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ठाकुर बाग की सुन्दर बनाने के लिए चारदीवारी की मरम्मत , पाथ-वे , लाइटिंग ,फुल-पत्ती , पेड़ - पौधा लगाया जाए।  पानी की व्यवस्था किया जाए।