अजय उपाध्याय ने कमला सिंह को 15 वोटों से हराया, सहकारी समिति में मिली जीत
 

इस दौरान 130 मतदाताओं में 97 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। जहां अजय उपाध्याय को 55 मत व कमला सिंह को 40 मत प्राप्त हुए।
 

 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न

क्षेत्रीय सहकारी समिति का चुनाव खत्म

अजय उपाध्याय ने कमला सिंह को 15 वोटों से हराया

 चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड के सेक्टर नंबर पांच का चुनाव शनिवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव अधिकारी राम प्रकाश राम के देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में अजय उपाध्याय ने कमला सिंह को 15 वोटों के अंतर से मात देकर जीत हासिल की। 

क्षेत्रीय सहकारी समिति के 9 प्रतिनिधियों में से 8 प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। वहीं सेक्टर नंबर पांच के भूसीकृत पुरवा व मसोई से दो प्रत्याशियों के नामांकन करने से शनिवार चुनाव कराया गया। चुनाव सुबह 10 बजे प्रारंभ हुआ जो शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान 130 मतदाताओं में 97 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के पश्चात मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। जहां अजय उपाध्याय को 55 मत व कमला सिंह को 40 मत प्राप्त हुए। वही दो मत कैंसिल हो गये, इस तरह अजय 15 मत से निर्वाचित हुए। 

चुनाव अधिकारी रामप्रकाश राम अजय उपाध्याय के निर्वाचित होने की घोषणा किया। जीत के बाद किसानों ने अपने प्रतिनिधि को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उपनिरीक्षक सिंघासन यादव, कांस्टेबल नन्द कुमार यादव, कक्कु, कैलाश प्रधान, धर्मेंद्र मौर्य, बिरेंद्र जायसवाल, विनोद सिंह,सुब्बन हाजी, सद्दाम खान, भोला प्रजापति, बबलू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।