प्रधानमंत्री के आवाहन पर मंदिरों पर हुई सफाई, शुरू हुआ अखण्ड रामायण पाठ
छत्रबली सिंह ने अतायस्तगंज बाबा के परिसर में लगायी झाड़ू
बीडीओ दिनेश सिंह ने हनुमान मंदिर में की सफाई
6 दिनों तक चलेगा रामायण का पाठ
चंदौली जिले के शहाबगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर मंदिरों के परिसर में प्रतिदिन साफ सफाई करने की पहल पर सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह व बीडीओ दिनेश सिंह ने ब्लॉक कर्मचारियों व समाजसेवियों के साथ सफाई अभियान चलाया गया। वहीं कस्बा स्थित हनुमान मंदिर पर 6 दिन तक चलने वाले रामायण पाठ का शुभारंभ कराया गया।
अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर में 22 जनवरी को विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। इसके लिए देशभर में तैयारियां चल रही है। वहीं मंदिरों की साफ सफाई करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के क्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने अपने सहकर्मियों के साथ अतायस्तगंज बाबा के परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इसके अलावा बीडीओ दिनेश सिंह ने ब्लॉक कर्मचारियों के साथ ब्लॉक परिसर से लेकर हनुमान मंदिर तक झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया। वही मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ कराया जो लगातार 6 दिन तक चलेगा।इस अवसर पर दिनेश सिंह ने कहां कि भगवान प्रभु श्रीराम का मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है। जिसके कारण पुरी दुनिया राममय हो गई है।इस पावन पुनीत कार्य पर हम सभी का फर्ज है कि हम सभी लोग अपने अपने गांव में स्थित मंदिरों की साफ सफाई का ध्यान रखें।