पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त अमन पाल गिरफ्तार, चकिया पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा पास्को एक्ट के वांछित एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध चकिया थाने पर मुकदमा पंजीकृत था और पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश थी। जिसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने चकिया थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 112/2024 धारा 137(2)/87/64 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट थाना चकिया से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अमन पाल पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम टकटकपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली को पटेल तिराहे से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उप निरीक्षक अवधेश यादव, हेड कांस्टेबल प्रवीणचन्द्र सिंह सम्मलित रहे।