वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल प्रदर्शनी में दिखाया अपना हुनर
बच्चे होते हैं कच्चे मिट्टी के सामान
अच्छी परवरिश पर ध्यान देने की जरुरत
विज्ञान प्रर्दशनी की सीओ ने किया निरीक्षण
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के इलिया में बच्चे कच्चे मिट्टी के सामान होते है उनको जिन भी रुप ढाला जायेगा बच्चे वैसे रुप में हो जाते है उक्त बातें अपर शिक्षा सचिव बोर्ड विनोद सिंह ने स्थानीय कस्बा स्थित संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह व विज्ञान प्रर्दशनी के दौरान शनिवार को कही । कहा की अभिभावक बच्चों पर अपने विचार न थोपें बल्कि उनकी रुचि, प्रतिभा के अनुसार शिक्षा देने का कार्य करना चाहिए। वही स्कूल में आने के बाद अध्यापकों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि कैसे उनको उनके व्यवहार, व्यक्तित्व के अनुरुप शिक्षा देने का कार्य करें।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीम कुंदन राज ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती वंदना स्वागत गीत के बाद विद्यालय की छात्राओं ने राम आएंगे की भावपूर्ण प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। साथी विद्यालय के छात्राओं ने कव्वाली, लोकगीत, किसानी गीत, ब्रज गीत सहित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत सबका दिल जीत लिया।
अंत में क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने बच्चों द्वारा लगाए गये विज्ञान प्रर्दशनी का अवलोकन कर बच्चों की पीठ थपथपाई। वही प्रतिभा खोज में अव्वल स्थान पाने वाले दर्जनों छात्रों को अपने हाथों से 12 साइकिल, पांच पंखा,20 दिवाल घड़ी का वितरण किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राधाकृष्णन, जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज, चौकी प्रभारी संजय तिवारी, राधा स्वामी, डॉ परशुराम सिंह, गीता शुक्ला ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता, प्रीतम जायसवाल, कैलाश जायसवाल,के अलावा भारी संख्या में छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे।