दी बनारस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह, क्षत्रबली सिंह ने बढ़ाया बच्चों का हौसला
चंदौली जिले के शहाबगंज के दी बनारस पब्लिक स्कूल अतायस्तगंज का गुरुवार को भव्य वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वार्षिकोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने माँ सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों की पसंद का अभिभावक ध्यान रखें।अपनी सोच कि क्या बनना है,बच्चों को यह गेम खेलना चाहिए या इस प्रकार की ड्रेस पहननी चाहिए,उन पर जबरिया न थोपें।
उन्होंने कहा कि बस बच्चों को यह बताएं कि यह ठीक है या नहीं।फैसला उन पर छोड़ दें।उन्होंने आगे कहा कि उनकी पसंद को समझें और घर का वातावरण उसी के मुताबिक ढालने की कोशिश करें ताकि घर में शांत वातावरण बना रहे और बच्चे जीवन में आगे बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है।शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया।उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए।
वार्षिकोत्सव समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गुलफ़ाम अहमद मिक्कू ने कहा की विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कौशल को सिखाया जाना आवश्यक हो गया है।
उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय का आईना होता है जो बताता है कि छात्र और शिक्षक कितना मेहनत किए है।उन्होंने बच्चों से अपील किया कि वे गुरुओं और माता-पिता का सम्मान करें तभी आप उच्चतम शिखर पर पहुंचेंगे।इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक उपेंद्र मिश्र ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र भेंटकर व बैच लगाकर किया।
वार्षिकोत्सव में बच्चों ने शिव तांडव,पंजाबी,राजस्थानी, गरबा डांस व सामाजिक कुरीतियों पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मुख्य रूप से मुनिराज प्रधान,तनवीर अहमद,इबरार,अरविंद मिश्रा, विक्की पाण्डेय,केशरीनंदन जायसवाल,रामस्वरूप यादव,अजय सिंह सपना,समद अली,आरिफ़,उत्कर्ष मिश्रा,नारद,आलम आदि उपस्थित थे। स्वागत भाषण प्रधानाचार्य रागिनी मिश्रा ने तथा संचालन प्रदीप यादव ने किया।