लापता युवक की लाश लोनाबीर जंगल में मिली, PM रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
​​​​​​​

इस संबंध में थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि शव की पहचान अरविंद प्रजापति के रूप में हो गई है। मौत किन कारणों से हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
 

सोमवार से लापता था अरविंद प्रजापति

चकिया के मोहम्मदाबाद गांव निवासी था मृतक

जंगल में लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र में दो दिनों से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव से कुछ दूरी पर लोनाबीर जंगल में बरामद हुआ है। शव मिलने की जानकारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहम्मदाबाद गांव निवासी भिखारी प्रजापति के 36 वर्षीय पुत्र अरविंद प्रजापति के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, अरविंद सोमवार की दोपहर लगभग 1 बजे घर से निकला था और उसके बाद से लापता हो गया था। परिजनों ने उसे ढूंढने के लिए रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को लोनाबीर जंगल में वन विभाग के एक वॉचर ने झाड़ियों के बीच एक शव पड़ा देखा, जिसके बाद उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल शुरू की। स्थानीय लोगों की मदद से शव की शिनाख्त की गई, इसी दौरान परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को देखकर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि शव की पहचान अरविंद प्रजापति के रूप में हो गई है। मौत किन कारणों से हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।