ASP ने इलिया थाना का अर्धवार्षिक मुआयना कर मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिला के एडिशनल एस पी नक्सल अनिल कुमार ने सोमवार को इलिया थाना का अर्धवार्षिक मुआयना कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बता दें कि एएसपी ने कार्यालय, मालखाना, आरक्षी बैरक, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क सहित विवेचना निस्तारण की स्थिति सहित थानें के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया । अभिलेखों के
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिला के एडिशनल एस पी नक्सल अनिल कुमार ने सोमवार को इलिया थाना का अर्धवार्षिक मुआयना कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बता दें कि एएसपी ने कार्यालय, मालखाना, आरक्षी बैरक, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क सहित विवेचना निस्तारण की स्थिति सहित थानें के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया । अभिलेखों के रख रखाव, थाना परिसर एवं भोजनालय की साफ-सफाई, रात्रि गश्त, चेकिंग, आगामी त्यौहारों हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी सहित सम्बन्धित को दिए ।

एएसपी अनिल कुमार ने थाने पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों की गणना की । तथा लगातार गश्त करने व शांति व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से आने वाली समस्या के बाबत जानकारी ली तथा उनके समस्या के निदान का भरोसा जताया। वहीं क्षेत्र बिहार सीमा से लगे होने के चलते पुलिस को हमेशा सतर्क रहने का सुझाव दिया।

इस दौरान थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी उप निरीक्षक एके यादव कांस्टेबल मिथुन कुमार सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।