शहाबगंज थाने की चेकिंग करने पहुँचे ASP, दिए कई निर्देश
चंदौली जिले मे अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अनिल कुमार ने शुक्रवार को शहाबगंज थाने का अर्ध्द वार्षिक मुआयना किया। उन्होने अधिनस्थो को परिसर की साफ सफाई के साथ रात्री गस्त बढ़ाने का निर्देश दिया।
इस दौरान अपर पुलिस अधिक्षक ने थाने के अभिलेखों, असलहों, आरक्षियों के रहने के आवासों , रसोई घर का निरिक्षण किया। शस्त्रों का समय समय पर सफाई करने का निर्देश दिया। अगर कोई पुलिस कर्मी कोविड का टीका करण किसी कारण से नही लगा पाया है तो दो दिन के अन्दर टीका करण करा ले। थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि रात्री कालीन में गस्त मे तेजी लाये। छोटे छोटे विवाद को गम्भीरता से लेकर हल कराये। पिड़ित व्यक्ति के साथ न्याय करे। बीट के जवान अपने गांव के समस्या के बारे में प्रतिदिन जानकारी ले।
इस दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार,उप निरिक्षण आनन्द प्रजापति, हेड कांस्टेबल घनश्याम पाण्डेय, कृष्ण कुमार यादव, राम अवतार ,गौरी शंकर यादव, रवि शंकर गुप्ता, रतन कुमार,महिला कांस्टेबल नीतू भारती,पूनम पाण्डेय, सुभद्रा सरोज सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्टर - मिथिलेश कुमार