​​​​​​​ASP  ने थाना समाधान दिवस में सुनी समस्याएं, 3 प्रार्थना पत्रों में से केवल 1 का हुआ निस्तारण
 

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना परिसर में शनिवार को  समाधान दिवस का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
 
थाना समाधान दिवस

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान तीन प्रार्थना पत्र पड़े। शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुन राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर भेजकर शिकायतों को निष्पक्ष निस्तारण करने निर्देश दिया। 


समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धित कुल तीन प्रार्थना पत्र पड़े थे। जिसमें सेमरा गांव के अजय कुमार, कुआं गांव के सूरज चौहान व साड़ी मुरकौल गांव के कुर्बान का प्रार्थना पत्र पड़ा। जहां मुरकौल गांव में मौके पर जाकर मामले का निस्तारण किया गया । वही दो प्रार्थना पत्र को रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित कर्मचारियों को प्रेषित कर दिया गया है। जिससे समय से  निस्तारण कराने का निर्देश दिया। 

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी,थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग,उपनिरीक्षक रमाशंकर, श्यामानंद ,अनिल सिंह, कांस्टेबल रोहित कुमार सहित राजस्व  व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।