चाकू के हमले से ऑटो चालक राजू यादव घायल, ऐसे भागकर बचायी जान
 

मुजफ्फरपुर गांव स्थित चंद्रप्रभा डैम के पास चाकू के हमले से ऑटो चालक राजू यादव घायल हो गया। जिस परिवार के लोगों ने उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज हेतु दाखिल कराया है।
 

चंद्रप्रभा डैम के पास चाकू से हुआ हमला

वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है इलाज

जानिए पूरा मामला

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत मुजफ्फरपुर गांव स्थित चंद्रप्रभा डैम के पास चाकू के हमले से ऑटो चालक राजू यादव घायल हो गया। जिस परिवार के लोगों ने उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज हेतु दाखिल कराया है।

 

मुगलसराय कोतवाली थाना अंतर्गत लेढुवा गांव निवासी घायल राजू यादव के चचेरे भाई धीरेंद्र कुमार यादव का आरोप है कि उसके गांव के अखिलेश यादव गुरुवार को उसके भाई राजू यादव को चकिया ऑटो लेकर चलने के लिए तय किया और वह मुजफ्फरपुर गांव तक आया। जहां किराया को लेकर उससे किच-किच किया, जिसको लेकर दोनों के बीच नोंक झोंक हुआ। इसी में अखिलेश यादव अपने पास लिए चाकू से ऑटो चालक राजू यादव के ऊपर हमला बोल दिया। जिससे उसके गले में गंभीर चोटे आयी, राजू किसी तरह ऑटो लेकर मौके से वह भागा और बबुरी थाना क्षेत्र के मरी माता मंदिर के समीप पहुंचा। 


इसके बाद उसने फोन करके घर वालों को सूचना दिया, जिस पर घर के लोगों ने परी माता के मंदिर पहुंचकर घायल राजू यादव को इलाज हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं चचेरे भाई धीरेंद्र कुमार यादव ने चकिया कोतवाली में हमला करने वाले अखिलेश यादव के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया है।


वहीं मामले में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि घटना के मामले की छानबीन की जा रही है।