इलिया में बालू लदा ट्रक पलटा, सुरेश गुप्ता का मकान और बाइक चपेट में, बाल-बाल बचे लोग
चंदौली जिला के इलिया कस्बा स्थित काली मंदिर के समीप सोमवार की देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक बालू लदा हाईवा ट्रक सड़क किनारे बालू उतार रहा था। इस दौरान अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पास में स्थित सुरेश गुप्ता का मकान उसकी चपेट में आ गया।
ट्रक गिरने से मकान पूरी तरह ढह गईं। घटना के समय घर के अंदर लोग मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से सभी समय रहते बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में मकान में रखा घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं पास में ही खड़ी एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल,विनोद गुप्ता के किराने की दुकान के सामने खड़ी थी, ट्रक के नीचे दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में किया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी ।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर रात में ट्रकों का अवैध रूप से बालू उतारने और ढोने का कार्य अक्सर होता रहता है, जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।