बैंक ऑफ बड़ौदा का 116 वां स्थापना दिवस,  यादगार दिवस के रूप में मनाया गया 
 

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बीना, नेहा तथा श्याम को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं विद्यालय के अन्य बच्चों को डिक्शनरी, ड्राइंग बॉक्स व विभिन्न उपहार दिया गया।
 

सरकारी स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन

बच्चों को प्रमाण पत्र तथा पुरस्कारों का वितरण

बैंक ऑफ बड़ौदा का 116 वां स्थापना दिवस


 चंदौली जिला की चकिया तहसील अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा का 116 वां स्थापना दिवस सैदूपुर शाखा द्वारा यादगार उत्सव के रूप में गुरुवार को मनाया गया। स्थापना दिवस पर बैंक के शाखा की ओर से सीहर ग्राम के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के बीच सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

बताते चलें कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बीना, नेहा तथा श्याम को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं विद्यालय के अन्य बच्चों को डिक्शनरी, ड्राइंग बॉक्स व विभिन्न उपहार दिया गया। शाखा प्रबंधक आशीष कुमार तिवारी ने कहा कि वर्ष 1908 में स्थापित यह बैंक आज देश का पहला बैंक बन गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को कृषि, आवास, बिजनेस सहित विभिन्न ऋण के अलावा उच्च शिक्षा हेतु छात्रों को लोन की व्यवस्था भी प्रदान करती है।

   इस दौरान सहायक शाखा प्रबंधक आशुतोष उपाध्याय, आलोक कुमार यादव, सौरभ सिंह, सोनू जायसवाल के अलावा प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडे ,प्रदीप दूबे, विनय राज ,ओम प्रकाश द्विवेदी सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।  वहीं सभी ने बैंक के गौरवशाली इतिहास तथा वित्तीय समावेशन में बैंक की महती भूमिका को सबके साथ साझा किया।