बेन धरौली नहर मार्ग की मरम्मत न होने पर सिंचाई विभाग कार्यालय का होगा घेराव
बेन धरौली नहर मार्ग की जर्जर हालत
कई दिनों से हो रही उपेक्षा पर भड़का किसान विकास मंच
सिंचाई विभाग कार्यालय के घेराव की चेतावनी
चंदौली जिले का बेन धरौली नहर मार्ग इन दिनों जानलेवा बनता जा रहा है। वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है, जिससे राहगीरों के लिए यह रास्ता खतरे से खाली नहीं रहा। अब सिंचाई विभाग द्वारा लगाए गए नए कुलावों के चलते कई स्थानों पर मिट्टी धंस गई है, जिससे गहरे गड्ढे बन गए हैं।
किसान विकास मंच के संगठन मंत्री राम अवध सिंह ने बताया कि मंच ने इस समस्या को कई बार जिला किसान दिवस के मौके पर अधिकारियों के सामने उठाया है। एसडीओ राकेश तिवारी, अधिशासी अभियंता हरेंद्र कुमार और जिलाधिकारी को आवेदन भी सौंपा गया, लेकिन नतीजे के नाम पर केवल मामूली रिपेयरिंग कर दी गई, जो अब बड़े हादसों को न्योता दे रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार टेम्पो और मोटरसाइकिल सवार लगातार घायल हो रहे हैं, और बारिश व बाढ़ के कारण गड्ढे और गहरे होते जा रहे हैं। राम अवध सिंह ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कुसहां, बरियारपुर, खिलची डड़ियां, जंगल पुर, समदा पुल और डिहरी के बीच की सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो किसान विकास मंच के कार्यकर्ता चकिया स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय का घेराव करेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों और ग्रामीणों की जान जोखिम में डालने वाली इस लापरवाही को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।