प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति योजना के तहत मिला लाभ
दुर्घटना में मृत खाताधारी के परिवार को मदद
मृतक की पत्नी मुन्नी देवी को मिला चेक
दोनों योजनाओं में मिला 2-2 लाख का चेक
चंदौली जिले के चकिया विकासखंड के ग्राम सभा मोहम्मदाबाद में यूनियन बैंक की शाखा है। यहां बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक आराधना ज्योति ने कुछ दिनों पूर्व दुर्घटना में मृत खाता धारी सुरेंद्र कुमार की पत्नी मुन्नी देवी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का 2 लाख तथा जीवन ज्योति योजना का 2 लाख का चेक दिया है। यहां कुल मिलाकर चार लाख का चेक सौंपा गया।
आपको बता दें कि इस दौरान बैंक में लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज कुमार बरनवाल की मौजूदगी में बचत खाता और प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर मनोज कुमार बरनवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रुपये वार्षिक तथा नव ज्योति योजना के तहत 436 रुपये वार्षिक देखकर आकस्मिक दुर्घटना में 4 लाख तक का मुआवजा लिया जा सकता है। इसके लिए किसी भी बैंक की शाखा में बचत खाता होना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में मौजूद यूनियन बैंक मोहम्मदाबाद शाखा के प्रबंधक प्रशांत कुमार ने उपस्थित जनमानस को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही दोनों बीमा योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया।
बता दें कि विकासखंड के पचवनिया ग्राम निवासी सुरेंद्र सिंह का यूनियन बैंक शाखा मोहम्मदाबाद में बचत खाता था। जिसके तहत उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा नव ज्योति योजना के तहत बीमा कराया था। कुछ समय पहले दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक आराधना ज्योति द्वारा मृतक की नॉमिनी वह पत्नी मुन्नी देवी को 4 लाख का चेक सौंपा गया है, जिससे उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी। मुन्नी देवी की दो बेटियां हैं।
इस अवसर पर लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मनोज कुमार बरनवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक आराधना ज्योति शाखा, प्रबंधक प्रशांत कुमार, पूर्व विधायक राजेश बहेलिया, उप प्रबंधक विकास कुमार, राहुल गुप्ता, मिथिलेश सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।