चकिया में हो रही है बिना मान्यता वाले स्कूलों पर कार्रवाई, 5 और पर लगा ताला
 

इस दौरान विकासखंड क्षेत्र के नमो बिंदेश्वरी शिक्षण संस्थान कुर्थिया भावपुर, संत निरंकारी सेवा संस्थान भरुहिया, महात्मा बुद्ध शिक्षण संस्थान उतरौत, स्कॉलर वैली स्कूल बुद्ध नगर चकिया बिना मान्यता के ही स्कूल चलाते हुए देखे गए।
 

बीएसए के आदेश पर ताबड़तोड़ छापामारी

बिना मान्यता के चल रहे कई स्कूलों की जांच

जानिए किन-किन स्कूलों में बंद हो गयी पढ़ायी

चंदौली जिले की चकिया तहसील क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे कई प्राथमिक और अन्य विद्यालयों पर शिक्षा विभाग की ओर से शिकंजा करने की कोशिश की गई है। चकिया ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए एक बार फिर 5 स्कूलों पर ताला जड़ने का आदेश जारी किया है। विभाग के द्वारा ताबड़तोड़ की जा रही कार्यवाही से बिना मान्यता के स्कूल चलाने वाले संचालकों में खलबली मची हुई है।

शासन के निर्देश पर चकिया के बीईओ रामटहल समेत 5 सदस्यीय टीम ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विकासखंड क्षेत्र के नमो बिंदेश्वरी शिक्षण संस्थान कुर्थिया भावपुर, संत निरंकारी सेवा संस्थान भरुहिया, महात्मा बुद्ध शिक्षण संस्थान उतरौत, स्कॉलर वैली स्कूल बुद्ध नगर चकिया बिना मान्यता के ही स्कूल चलाते हुए देखे गए। जब इनसे कागजात मांगे गए तो वे नहीं दिखा सके।  इस पर सभी स्कूलों में ताला जड़ दिया गया।

वहीं कक्षा एक से कक्षा 5 तक की मान्यता लेकर कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं को संचालित करने वाले शिवा शिक्षा निकेतन लेवा, एसआरके कॉन्वेंट स्कूल चंडीपुर, नवज्योति कान्वेंट स्कूल दिरेहू को बंद कर चेतावनी दी गई। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा की कार्रवाई से मानक के विपरीत संचालित हो रहे स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया।

 इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर बगैर मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों पर जांच के बाद कार्रवाई की गई। यह अभियान तब तक जारी रहेगा।  आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल  के द्वारा आधे दर्जन विद्यालयों का ताला लगाने की पहल की गई थी।