ई-रिक्शा व बाईक की टक्कर में पिता पुत्र घायल, पुत्र संतलाल ट्रामा सेंटर रेफर
 

चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया-इलिया मार्ग पर सरैया गांव के समीप रविवार को ई-रिक्सा व बाईक की आमने सामने टक्कर में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 
 

सरैया गांव के समीप हुआ हादसा

हादसे में पिता पुत्र को लगी चोट

हालत गंभीर होने पर बेटा ट्रामा सेंटर के लिए हुआ रेफर

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत चकिया-इलिया मार्ग पर सरैया गांव के समीप रविवार को ई-रिक्सा व बाईक की आमने सामने टक्कर में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आपको बता दें कि ईशापुर गांव निवासी मधुबन 45 वर्ष अपने पुत्र संतलाल 25 वर्ष के साथ किसी कार्य वश चकिया गए हुए थे वापस घर लौटते वक्त जैसे ही वह सरैया गांव के पास पहुंचे कि सामने से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पिता मधुबन व पुत्र संतलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से इलाज हेतु एंबुलेंस बुलाकर चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजवाया गया जहां गंभीर चोट होने पर संतलाल को ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। वहीं मधुबन का उपचार जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है।