ससुराल जा रहा युवक बाइक समेत नहर में गिरा, डूबने से मौके पर हो गयी मौत
रात के हादसे की सबेरे हुयी जानकारी
पुलिस ने पहचान के बाद परिजनों को दी जानकारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के रज्जूपुर गांव के पास लेफ्ट कर्मनाशा नहर में बाईक सवार युवक योगेन्द्र कुमार 28 वर्ष की डूबने से मौत हो गयी। सुबह नहर शव तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताया जा रहा है कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव निवासी दयाशंकर ने बताया कि उनका पुत्र योगेन्द्र कुमार की ससुराल शहाबगंज थाना क्षेत्र के परथनपुर गांव में है। सोमवार की रात 9:30 बजे वह मोटरसाइकिल से अपने मित्र सत्यप्रकाश पटेल के साथ अपने ससुराल गया था। वहां से रात में ही अपने मित्र को घर छोड़कर पुनः अपने ससुराल जाने लगा। वह जैसे ही रज्जूपुर गांव के पास पहुंचा मोटरसाइकिल के साथ नहर में चला गया। जहां पानी में डूबने से मौत हो गयी।
वहीं पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने पानी शव तैरता देख हो हल्ला मचाया और लाश मिलने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि नगर में गिरे बाइक सवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।