कहीं नारी शक्ति बंदन के नाम पर भाजपा का प्रचार तो नहीं...सरकारी कार्यक्रम में पार्टी का बैनर
सरकारी कर्मचारियों ने समूह की महिलाओं को बुलाया
भाजपा के बैनर तले किया गया आयोजन
विरोधी दल के नेताओं ने किया विरोध
चंदौली जिले के शहाबगंज में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। बाकायदा सरकारी कर्मचारी भी समूह की महिलाओं को जुटाकर भाजपा का बैनर पोस्टर लगाकर कार्यक्रम का आयोजन कराकर सत्ता पक्ष की तारीफ कर रहे हैं, ताकि भाजपा के पक्ष में वोटरों को लुभाया जा सके।
कुछ ऐसा ही नारी शक्ति बंदन योजना के नाम पर समूह की महिलाओं को बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर जुटाया गया। जहां महिलाओं को लगा की शासन के द्वारा कुछ योजनाओं के बाबत जानकारी दी जायेगी। लेकिन कार्यक्रम स्थल पर भाजपा का बैनर पोस्टर लगाकर कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने और आगामी लोकसभा चुनाव में वोट देने की अपील किया।
इसके लिए बाकायदा एलईडी टीवी पर बंगाल में प्रधानमंत्री के चल रहे कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया। जहां पूरे जोर शोर से अबकी पार मोदी सरकार का नारा बुलंद किया गया। लेकिन सबसे बड़ी बात बीडीओ से लेकर ब्लाक के आला अधिकारी मंच पर बैठकर कार्यक्रम रो सफल बनाने का अपील करते रहे। जिसको लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं रही।
इसको लेकर आईपीएफ नेता अजय राय कहा कि सरकारी योजनाओं के प्रचार के नाम पर महिलाओं को जुटाना और सरकार के पक्ष में वोट देने की अपील करना सत्ता पक्ष का दुरुपयोग है। इस मुद्दे के विरोधी दलों के नेताओं को मिलकर उठाना चाहिए और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को रोकना चाहिए।