लोकसभा सामान्य निर्वाचन की तैयारी, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम है जारी 

चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 साल से ऊपर के वोटरों को जोड़ने के लिए लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
 

भाजपा  जिला अध्यक्ष ने कई बूथों का किया दौरा

बूथ पर जाकर समझी वास्तविक स्थित

अधिक से अधिक वोटरों को जोड़ना है लक्ष्य

चंदौली जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 साल से ऊपर के वोटरों को जोड़ने के लिए लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए नजदीकी बूथों पर बीएलओ की तैनाती कर अधिक से अधिक संख्या में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ा जा रहा है।

 

 

इसी क्रम में आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने चकिया नगर के विभिन्न वार्ड में जाकर कई बूथों का दौरा किया तथा वास्तविक स्थिति जानने की कोशिश की।
 

बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 9 दिसंबर तक मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत पर बी एल ओ की तैनाती की गई है जहां पहुंचकर कोई भी वयस्क मतदाता लोकसभा के वोटर लिस्ट में अपना नाम सम्मिलित करवा सकता है, जिसके लिए प्रचार-प्रसार अभियान भी चलाया जा रहा है।


 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, ब्लॉक प्रमुख चकिया शंभू नाथ यादव, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, अवनीश सिंह, गोपाल पांडेय,  रामदुलारे गोंड, वार्ड सभा सद उमेश चौहान, बादल सोनकर, सुरेश सोनकर आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।