भाजयुुमों चकिया मंडल के पदाधिकारी की बैठक, नमो नव मतदाता बनाने पर दिया गया जोर

बैठक में 25 जनवरी 2024 में होने वाले “नमो नव मतदाता सम्मेलन” के लिए अधिक से अधिक नव मतदाता तक पहुँच कर उनका पंजीयन करने की योजना बनायी गयी।
 

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले नमो नव मतदाता सम्मेलन हेतु नए मतदाताओं से सम्पर्क अभियान को लेकर द्विवेदी आईटीआई कॉलेज चकिया में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं चकिया मंडल के पदाधिकारीयों ने की बैठक आयोजित किया गया । बैठक में 25 जनवरी 2024 में होने वाले “नमो नव मतदाता सम्मेलन” के लिए अधिक से अधिक नव मतदाता तक पहुँच कर उनका पंजीयन करने की योजना बनायी गयी।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक विधानसभा चकिया प्रतीक पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत चकिया विधानसभा के दिवेदी आई टी आई चकिया और बाबा विश्वनाथ शिक्षण  संस्था भुडकुड़ा में भी नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ,जिसके माध्यम से पहली बार मतदान करने वाले हजारों युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उद्बोधन वर्चुअल माध्यम से सुनेंगे ।

इस दौरान रोशन दिवेदी, विजय वर्मा सभासद,रवि गुप्ता, दीपक चौहान, विपिन सिंह लल्ला,मनोज जायसवाल ,विष्णु जायसवाल, शिवम पाठक,शुभम मोदनवाल ,आलोक साहू आदि भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं