बीआरसी पर ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी व उन्मुखीकरण प्रोग्राम, बच्चों के प्रदर्शन की जमकर हुयी तारीफ

विधायक कैलाश आचार्य ने की बच्चों की तारीफ
छत्रबली सिंह बोले- परिषदीय विद्यालयों से निकले भी होनहार
कंपोजिट विद्यालय में लगे टीन शेड निर्माण का लोकार्पण
चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सोमवार को ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों एवं प्रधानाध्यापकों हेतु ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य ग्राम प्रधानों एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक बच्चे एवं अभिभावकों तक पहुंचना है।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वहीं कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र में लगे टिन शेड निर्माण एवं कंपोजिट विद्यालय में लगे टीन शेड निर्माण का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय ठेकहा की बच्चियों ने सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत एवं शिव तांडव प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि कैलाश आचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा की उन्नति के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार द्वारा बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा,ड्रेस,बैग,जूता मोजा और पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। जिससे धन के आभाव में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। सरकार के इन प्रयासों से परिषदीय विद्यालय के बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा है।
मौके पर विशिष्ट अतिथि छत्रबली सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ शिक्षकों का ही दायित्व नहीं है कि बच्चों को शिक्षा दिलाना.. बल्कि समाज के अन्य लोगों का भी यही कर्तव्य है, जिससे देश की भावी पीढ़ी विकसित और संस्कारी हो सके। आज भी परिषदीय विद्यालयों से निकले तमाम बच्चे देश की विभिन्न प्रशासनिक और अन्य सेवाओं में चयनित होकर देश की सेवा करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जहां भी उनके सहयोग की जरूरत होगी, वह हमेशा सहयोग करते रहेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने निपुण भारत मिशन और ऑपरेशन कायाकल्प पर चर्चा की तथा शिक्षा के स्तर के उन्नयन हेतु ग्राम प्रधानों तथा अध्यापकों का आह्वान किया। कार्यक्रम में आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफल पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज और उसरी के बच्चों और अध्यापकों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में रिंकू विश्वकर्मा सजाउद्दीन, बाबिल सिंह, रमेश पासवान, अभय सिंह,सत्येंद्र मौर्य,अजय सिंह, चंचल,अखिलेश यादव, लक्ष्मी नारायण, विनोद कुमार मौर्या, विमला कुमारी, उषा सिंह,समद अली, केशरी नंदन जायसवाल, भूपेंद्र यादव, दीनदयाल, विकास यादव, विजई प्रसाद,अवधेश सोनकर, शमशेर बहादुर सिंह, मनोज तिवारी, धर्मेंद्र, समद अली,आदर्श यादव, बबीता कुमारी इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह सपना ने किया।