बहन के लिए वर देखने गया था भाई, लौटते समय हो गई मौत, परिवार में मचा कोहराम
बहन के लिए वर देखने गया था भाई
लौटते समय हो गई मौत
परिवार में मचा कोहराम
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के मगरौर गांव के पास बुधवार की रात बाइक फिसलने से युवक की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है की युवक छोटी बहन के लिए वर देखने इलिया गया था। घर लौटते समय हादसे का शिकार हो गया।
आपको बता दें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के मलहर गांव निवासी नरसिंह पासवान के दो बेटों में बड़ा नरेंद्र पासवान (31) ट्रक चालक था। वह बुधवार को छोटी बहन की शादी के लिए बाइक से इलिया क्षेत्र में वर देखने गया था। देर रात घर लौटते समय मंगरौर गांव के पास सामने से आ रहे वाहन की रोशनी पड़ने पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे एंबुलेंस से जिला संयुक्त अस्पताल भेजा गया। वहीं, घटना की जानकारी पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। युवक की हालत गंभीर देख ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई कहां जा रहा है कि दो साल पहले नरेंद्र की पत्नी का निधन हो गया था।