बुद्धम शरणम गच्छामि के उद्घोष से गूंजा सैदूपुर का इलाका, बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन 
 

  इसके अलावा बुद्ध मंदिर सलया पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध प्रवचन धम्मदीक्षा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बौद्ध भिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंत में प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया गया।
 

बुद्ध पूर्णिमा पर बौद्ध विहार मंदिर पर हुआ भगवान बुद्ध का पूजन अर्चन

कई स्थानीय नेता हुए शामिल

बुद्धम शरणम गच्छामि के नारे से मौहाल हुआ भक्तिमय


 चंदौली जिला में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सैदूपुर के बुद्ध विहार बुद्ध मंदिर पर शुक्रवार की शाम बौद्ध अनुयायियों द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन किया गया। इस दौरान बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि के उद्घोष से आसपास का इलाका गुंजयमान हो उठा।

 वहीं उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं ने भगवान बुद्ध के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। पूजन अर्चन के उपरांत महामाया सरोवर पर सम्राट अशोक स्तंभ का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ चंद्र सोनकर, विशिष्ट अतिथि गीता शुक्ला तथा जिला कोऑपरेटिव अध्यक्ष सुधाकर कुशवाहा के हाथों किया गया।

   इस अवसर पर आयोजक डॉ बुद प्रताप मौर्य, सर्वजीत, लालजी मौर्य, नंदलाल, शकुंतला, शैलेश, क्रांति कुमार, श्रीकांत कुशवाहा, भोला मौर्य, बालाजी, कवि मुसे मुहम्मद जानी, गौरी शंकर, जयनाथ, बासुदेव, लोकपति, अनिल, स्वतंत्र कुमार, राजेश  बीरबल, जयनाथ, श्यामलाल, मारकंडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

  इसके अलावा बुद्ध मंदिर सलया पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध प्रवचन धम्मदीक्षा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बौद्ध भिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंत में प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया गया। जिसमें मनगोई बौद्ध, मनोज कौशल, गंगाराम, प्रदुम्न, आदि बौद्ध भिक्षु उपस्थित रहे।