चकिया नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी का नाम गायब होने का मामला
 

बाद में सभी लोगों ने इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को दी और उन्होंने जांच के आदेश देते हुए गलत नाम को काटकर सही नाम लिखकर दोबारा मतदान शुरू कराने के लिए कहा।
 

गलत नाम छपने की होगी जांच

जिलाधिकारी ने जांच करके कार्रवाई का दिया है आश्वासन

गलत नाम काटकर सही नाम पेन लिखकर कराया गया मतदान

चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के नाम गलत लिखने के मामले की जांच होगी और इसमें दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। यह बात जिलाधिकारी ने कही है। 

 चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुनीता नाम की महिला उम्मीदवार को टिकट दिया गया था और वह अपने नाम से प्रचार भी कर रही थी। गुरुवार की सुबह जब मतपत्रों पर मतदान शुरू हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनीता का नाम बैलेट पेपर से गायब था और कमल निशान के सामने मंजू का नाम लिखा हुआ था। ऐसा देखते ही भाजपा के मतदाताओं की सूचना पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

 मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो मतदान रोकने की बात कही गई। इस बीच काफी देर तक मतदाता लाइन में लगकर मतदान शुरू होने का इंतजार करते रहे और कई लोग घर भी लौट गए। बाद में सभी लोगों ने इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को दी और उन्होंने जांच के आदेश देते हुए गलत नाम को काटकर सही नाम लिखकर दोबारा मतदान शुरू कराने के लिए कहा। साथ इस अधिकारी ने इस बात की घोषणा कि मतपत्र छपाई की प्रक्रिया कई स्तरों से चेकिंग के बाद कराई जाती है। यही एक गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी, जिस स्तर पर लापरवाही मिलेगी, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

आपको बता दें कि चुनाव में इस तरह की लापरवाही और प्रत्याशी का नाम नहीं होना चुनाव को प्रभावित करने वाला मामला माना जाता है।  अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मामले में किस तरह की कार्यवाही करता है।