चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने महाविद्यालय को ₹71,950 मूल्य की 270 पुस्तकें भेंट की
छात्रों के भविष्य के लिए बांटे गए उपहार
सावित्रीबाई फूल पीजी कॉलेज में शैक्षिक संसाधनों की उपलब्धता बढ़ी
चेयरमैन ने छात्रों को भेंट की 270 महत्वपूर्ण पुस्तकें
चंदौली जिले की चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने अपने किए गए वादे को पूरा करते हुए मंगलवार को सावित्रीबाई फूल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों को एक बड़ा तोहफा दिया है। चेयरमैन, जो स्वयं इसी महाविद्यालय के पुरातन छात्र रहे हैं, ने छात्रों के भविष्य और उनकी शैक्षणिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ₹71,950 मूल्य की कुल 270 पुस्तकें महाविद्यालय को भेंट की हैं।
चेयरमैन का यह प्रयास छात्रों को आवश्यक अध्ययन सामग्री और शैक्षिक संसाधनों तक पहुँच प्रदान करने में मदद करेगा, जिससे उनकी सीखने की क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।
चेयरमैन ने किए वायदे को किया पूरा
गौरव श्रीवास्तव ने बीते 27 मार्च को महाविद्यालय में आयोजित टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और उनकी जरूरतों को देखते हुए पुस्तकें देने की घोषणा की थी। अपने इस वायदे को पूरा करते हुए, उन्होंने मंगलवार को महाविद्यालय पहुंचकर समाजशास्त्रीय चिंतन, सामाजिक विज्ञान में अनुसंधान की विधियां, समाजशास्त्र, हिंदी गद्य और हिंदी का राष्ट्र काव्य सेम जैसी महत्वपूर्ण पुस्तकें भेंट कीं। इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई और तैयारी को लेकर विचार-विमर्श भी किया।
पुस्तकों के महत्व पर दिया जोर
चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने पुस्तकों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पुस्तकें और साक्षरता आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि ये न केवल भावनाओं को जागृत करती हैं, बल्कि बुद्धिमत्ता का भी विकास करती हैं।
उन्होंने कहा, "इस पहल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा और ज्ञान के माध्यम से अगली पीढ़ी को सशक्त बनाना है।" उन्होंने बताया कि यह पहल कॉलेज की उन अनेक कोशिशों में से एक है जो सीमित संसाधनों वाले छात्रों की मदद करके शिक्षा में व्याप्त असमानताओं को दूर करने पर केंद्रित है।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर संगीता सिंहा ने छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए चेयरमैन के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हम अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित हैं, और चेयरमैन का यह सहयोग इस समर्पण को और मजबूत करेगा।"
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. संगीता सिंहा के साथ डॉ. अमिता सिंह, डॉ. मिथिलेश और समाजसेवी शुभम मोदनवाल भी उपस्थित रहे।