चकिया कोतवाली पुलिस ने फिर पकड़े 2 गैंगस्टर, 15-15 हजार के रखे गए हैं इनाम

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 15-15 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। मुखबिर की सूचना पर उनको शिकारगंज पोखरे के पास से गिरफ्तार किया गया है।
 
chakia kotwali police arrested

थाना चकिया पुलिस को मिली सफलता

एक मिर्जापुर व दूसरा चंदौली का निवासी

गैंगस्टर एक्ट के साथ साथ रखा गया है  दोनों पर इनाम

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 15-15 हजार के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। मुखबिर की सूचना पर उनको शिकारगंज पोखरे के पास से गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आर्म्स एक्ट और अन्य मामलों में दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे थे। 
 
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे  निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन  अनिल यादव महोदय के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण , वांछितों व वारंटियों और अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 0223/24 धारा 3(1) उ.प्र. गैंगेस्टर एक्ट  में वांछित 15,000- 15,000 रूपये के इनामी दो बदमाशों को पकड़ा है। 

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण   चन्दन कुमार पुत्र उमाशंकर चौहान निवासी ग्राम सगहा थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर और कैलाश उर्फ हिरन पुत्र रामशकल निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चन्दौली को आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को  शिकारगंज पोखरे के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों को पकड़े जाने के बाद मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है।

अभियुक्त चन्दन कुमार  का आपराधिक इतिहास
1.मुकदमा अपराध संख्या 223/24 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली 
2.मुकदमा अपराध संख्या 201/2024 धारा  303(2)/317(2) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
अभियुक्त कैलाश उर्फ हिरन  का आपराधिक इतिहास
1.मुकदमा अपराध संख्या 223/24 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली 
2.मुकदमा अपराध संख्या 201/2024 धारा  303(2)/317(2) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या 034/2007 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली 
4.मुकदमा अपराध संख्या 164/2011 धारा 379/411 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
5.मुकदमा अपराध संख्या 078/2012 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना चकिया जनपद चन्दौली 


इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार के साथ उप निरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता के अलावा हेड कांस्टेबल जल भरत यादव व दीपचंद गिरी तथा राकेश यादव शामिल थे।