चकिया नगर पंचायत बोर्ड की बैठक, ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश
 

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बन रहे पार्किंग स्थल,लाइब्रेरी जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास बनने वाली दुकानों नगर पंचायत के सभी वसूली व टैक्स ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक हुई चर्चा ।
 
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश। 
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने लिया एक्शन । 
 

चंदौली जिले के चकिया में आधार नगर पंचायत परिसर के सभागार में मंगलवार की दोपहर नगर पंचायत प्रकाशक/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बन रहे पार्किंग स्थल,लाइब्रेरी जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास बनने वाली दुकानों नगर पंचायत के सभी वसूली व टैक्स ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।


 वहीं इसके अलावा विभिन्न वार्ड के सभासदों ने सामुदायिक भवन ₹6000, शव वाहन 1200 रुपए, मोबाइल टॉयलेट 1500 रुपए, कराने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वहीं वार्ड नंबर 2 में दीपशिखा कंस्ट्रक्शन द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम को ठेकेदार का एफडीआर जब्त करने के साथ साथ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया । इस बोर्ड की बैठक के दौरान 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कराए जाने वाले पेयजल, सीवर, नाली निर्माण, वाटर टैंकर, पत्थर चौका, सुंदरीकरण सहित तमाम कार्यों का प्रस्ताव दिया गया।


इसके अलावा वार्ड नंबर 9 के सभासद वैभव मिश्रा द्वारा नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए जिसमे पशु आश्रय केंद्र पर बायोगैस व गोबर का खाद की बिक्री हेतु, वार्ड नंबर 9 विभूति नगर स्थित ट्यूबेल नंबर 1 में लगे पानी पावर प्लांट से आरो का पानी, दुकान पर बिक्री करने, गांधी पार्क पर लगे एलईडी टीवी पर दुकानदारों का प्रचार प्रसार करने, नगर में खराब पड़े समानो की नीलामी, सहित विभिन्न संदर्भ में सुझाव दिए गए। वही पौधरोपण व नवरात्र के त्यौहार को देखते हुए नगर में साफ सफाई बिजली की समुचित व्यवस्था कराने के लिए भी चर्चा की गई। जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा अधिशासी अधिकारी को पारदर्शिता के साथ प्रस्तावों का क्रियान्वयन ग्रास रूट लेवल पर करने की बात कही। 

इस दौरान सभासद मीना विश्वकर्मा, शाहनवाज खां, अनिल केसरी,  मनोज कुमार, सुधा शर्मा, उर्मिला संदीप मौर्य राजकुमार गुप्ता, गीता सोनकर, राजेश चौहान, चन्दा जायसवाल, प्रमोद कुशवाहा, बडे बाबू राकेश रोशन सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।