चकिया पुलिस ने पकड़ा बैट्री चोरी करने वाला गैंग, सोलर पम्प व गाड़ियों की बैट्री करते थे चोरी
चंदौली व मिर्जापुर जिले के 4 चोर गिरफ्तार
चोरी की 6 बैट्री भी हुयी बरामद
चकिया कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस अज्ञात चोरों द्वारा की गयी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 बैट्री की बरामदगी करते हुए 4 अभ्यस्त चोरों को गिरफ्तार किया है। जो सोलर पम्प और गाड़ियों की बैट्री चोरी के काम में शामिल थे।
चंदौली जिले पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, चोरी की रोकथाम, वांछितों व वारंटियों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसौदिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 27 नवंबर 2024 को ग्राम रामपुरकला में बने पानी टंकी के पास बने कमरे मे लगे सोलर पैनल की चार बैट्री की अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया।
शुक्रवार दिनांक 29 नवंबर 2024 को घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी गये माल की बरामदगी करते हुए 4 अभियुक्तों को दुलहिया माता मंदिर के पास ग्राम भटवाराकला से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्तगण द्वारा पूर्व मे भी ग्राम मैनपुर थाना बुबुरी में बने पानी की टंकी मे लगे सोलर पम्प को चलाने वाली बैट्री को भी चोरी किये थे व लगभग तीन महीना पहले ग्राम अमरा उत्तरी थाना चकिया में सड़क के किनारे खड़े दो ट्रकों से भी चार बैट्री को चोरी किये थे।
पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों 1 अन्य साथी के साथ मिलकर बैट्री चोरी करते है तथा उसको एक निश्चित जगह पर इकट्ठा छिपा कर रख देते हैं। मौका मिलने पर उसे वाहनों में लाद कर ले जाकर कबाड़ियों को बेच देते हैं, जो पैसा मिलता है उसको बराबर-बराबर बाँट लेते हैं। हम लोगों ने दिनांक 26 व 27-11-2024 की रात्रि में रामपुर कला में बने पानी की टंकी मे लगे सोलर पम्प को चलाने वाली बैट्री (जो कमरे मे लगी थी) को ताला तोड़कर चुराये थे। चार बैट्री को ग्राम मैनपुर थाना बुबुरी मे बने पानी की टंकी में लगे सोलर पम्प को चलाने वाली बैट्री को दिनांक 12 रात्रि 11से12 बजे के बीच चुराये थे। सभी बैट्रियों को दुलहिया माता मंदिर के पीछे पहाड़ी व झाड़ियों में छिपाकर रख दिये थे।
तत्पश्चात बताया कि लगभग तीन महीना पहले ग्राम अमरा उत्तरी थाना चकिया मे सड़क के किनारे खड़े दो ट्रकों से हम पाचों व्यक्तियों ने मिलकर चार बैट्री को चोरी किये थे। जिसको छुपाकर रख दिये थे तथा मौका मिलने पर हम पाँचों लोग उन चारों बैट्रियों को फेरी कर कबाड़ खरीदने वाले कबाड़ी को 20000 रुपये में बेच दिये थे। उससे प्राप्त रुपये को हम पाँचों लोग आपस मे बराबर बराबर बांट लिये थे।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में बबुरी निवासी अंश पटेल पुत्र शमशेर पटेल उर्फ शेरू, जमालपुर निवासी शुभम कुमार गौंड़ पुत्र धर्मेन्द्र गौंड़ और शिवम पान्डे पुत्र गणेश पान्डे के अलावा अहिरौरा इलाके का अमरेश पाल पुत्र प्यारे पाल शामिल हैं।
अपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या 218/2024 धारा 331(4)/305/317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या 156/2024 धारा 303(2)/ 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या 132/24 धारा 305(e) बीएनएस थाना बबुरी जनपद चन्दौली ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अवधेश यादव, गंगाधर मौर्य के साथ हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, दीपचन्द्र गिरि, राकेश यादव व अभिषेक सिंह शामिल हैं।