SDM ने नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ की बैठक, 1 सप्ताह में निस्तारण का दिया भरोसा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के चकिया स्थानीय आदर्श नगर पंचायत कार्यालय में आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत के कर्मचारियों तथा सभासदों के संग बैठक किया। वही नगर के अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण कराने तथा विकास कार्य को लेकर चर्चा भी की गई।
इस दौरान नगर पंचायत के सभासदों ने नगर की विभिन्न समस्याओं जैसे जल निकासी नाली निर्माण, सीवर लाइन, बिजली, पानी की पाइप लाइन, इंटरलॉकिंग ,सीसीटीवी का न चलाना, सफाई संबंधित दवाई छिड़काव से संबंधित समस्याओं के मुद्दे को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के सामने निकाल कर रखा। वही नगर में काफी समय से लोगों के आने को प्रमाण पत्र जैसे जन्म एवं मृत्यु वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन इत्यादि विभिन्न समस्याओं से भी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया ।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट में 1 सप्ताह में सभी समस्याओं को योजनाबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिया है । इसके साथ ही लापरवाही मिलने पर अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम को कड़ी फटकार लगाई है । गांड मजिस्ट्रेट ने कहा कि लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
इस दौरान सभासद अनिल केसरी, शाहनवाज खान, वैभव मिश्रा, संदीप मौर्य, राजेश चौहान, उमेश शर्मा, रामबाबू सोनकर, विजय विश्वकर्मा, मनोज कुमार, अमरदीप मोदनवाल, राजकुमार जायसवाल, नामित सभासद प्रमोद कुशवाहा, नामित सभासद प्रतिनिधि राजकुमार जयसवाल, सहित तमाम नगर पंचायत के कर्मचारी गण मौजूद रहे।