चकिया व नौगढ़ में शाम 6 बजे तक पड़ेंगे वोट, 2 घंटे का अतिरिक्त समय मिलने से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत
चंदौली जनपद के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि चकिया विधानसभा में इसके पहले नक्सली मूवमेंट के कारण अलग समय में मतदान होता था। सुबह 7 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक ही वहां मतदान का समय निर्धारित था और लोगों को इसी अवधि में मतदान करना पड़ता था, लेकिन जनपद को नक्सल प्रभावित जनपद से मुक्ति मिलने के कारण अब इस बार निर्वाचन आयोग ने ऐतिहासिक कार्य करते हुए चकिया विधान सभा में भी जनपद के अन्य विधानसभा की तरह सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा ।जनपद का चकिया विधानसभा रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के अंतर्गत आता है, लेकिन विधान सभा सभी निर्वाचन प्रक्रिया जिला मुख्यालय के नवीन मंडी समिति से संपादित की जाएगी।
इस बार मतदान में दो घंटे का अतिरिक्त समय मिलने से वोटरों में खुशी का माहौल है। अब वोटर जल्दीबाजी में लाइन लगाकर भीड़ में वोट देने के लिए परेशान नहीं होंगे और 2 घंटे के अतिरिक्त समय में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
, हालांकि जिला मुख्यालय से दूरस्थ जंगली व पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण इस बार समय बढ़ाने से पोलिंग पार्टियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि पहाड़ी जंगली दूरस्थ क्षेत्र से 6 के बाद चलने में जिला मुख्यालय पहुंचने के दौरान 2 से 3 घंटे का समय आने में लगेगा और इसके पहले जब तक अन्य जगहों का मतदान संपन्न होता था, तब तक चकिया विधानसभा के अधिकतर बूथों से पोलिंग पार्टियों का बक्सा जमा करने के लिए पहुंचने लगती थीं।