बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: गायघाट कैंप में उमड़े उपभोक्ता, 7.84 लाख की वसूली और 101 नए पंजीकरण
चंदौली के चकिया में बिजली बिल राहत योजना के तहत विशेष कैंप आयोजित किए गए। गायघाट और सोता गांव में एसडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में भारी राजस्व वसूली हुई और उपभोक्ताओं को ब्याज माफी व मूलधन में छूट की जानकारी दी गई।
7.84 लाख रुपये की राजस्व वसूली
101 उपभोक्ताओं का नया पंजीकरण
100 प्रतिशत ब्याज माफी की सुविधा
बिजली चोरी के मामलों में भारी छूट
घर-घर जाकर किया गया जनसंपर्क
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना के दूसरे चरण को धरातल पर उतारने के लिए चंदौली का विद्युत विभाग पूरी तरह सक्रिय है। शुक्रवार को चकिया विकासखंड के जागेश्वरनाथ विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत गायघाट गांव में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें उपभोक्ताओं को बकाया बिलों पर मिल रही भारी छूट का लाभ दिया गया।
लाखों की राजस्व वसूली और 101 नए पंजीकरण
एसडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में उपभोक्ताओं का उत्साह देखने को मिला। विभागीय जानकारी के अनुसार, कैंप के दौरान कुल 7 लाख 84 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई। इसके साथ ही 101 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया। एसडीओ ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बकाया राशि को कम करना और उपभोक्ताओं को कानूनी कार्रवाई से बचाते हुए राहत प्रदान करना है।
ब्याज माफी और मूलधन में छूट की विस्तृत जानकारी
कैंप में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीओ संतोष कुमार ने योजना की बारीकियों को समझाया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी दी जा रही है। इसके अलावा, मूलधन पर भी 20 प्रतिशत की छूट का प्रावधान है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिन उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के मामले में राजस्व निर्धारण (असेसमेंट) किया गया है, उन्हें भी 45 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
घर-घर जाकर चलाया गया जागरूकता अभियान
केवल कैंप तक सीमित न रहकर, अवर अभियंता जयप्रकाश और रविशंकर के नेतृत्व में संविदा कर्मचारियों की टीमों ने गायघाट और सोता गांव में घर-घर भ्रमण किया। कर्मचारियों ने बकायादारों को समझाया कि यह उनके लिए सुनहरा अवसर है। सोता गांव में अनिल यादव के सहयोग से ग्रामीणों को प्रेरित किया गया कि वे समय रहते अपने बकाये का भुगतान कर दें ताकि भविष्य में कनेक्शन कटने या जुर्माने जैसी स्थिति पैदा न हो।
विभागीय टीम की सक्रियता
इस अभियान को सफल बनाने में रविंद्रनाथ दुबे, राजेश सोनकर, शिवकुमार मौर्य, मनोज बिंद, रोहित विश्वकर्मा, शशिकांत, शैलेंद्र सिंह, गोपाल प्रजापति और इंदल सहित विभाग के अनेक कर्मचारी जुटे रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में अन्य गांवों में भी इसी तरह के कैंप लगाकर शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है।