चकिया गौशाला में पुत्रदा एकादशी पर उमड़ी श्रद्धा: चेयरमैन ने किया गौ-पूजन, गायों को खिलाया गुड़ और हरा चारा

 

पुत्रदा एकादशी के शुभ अवसर पर चकिया नगर पंचायत की गौशाला में विशेष गौ-पूजन का आयोजन किया गया। चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव और भाजपा नेताओं ने गौ-सेवा को सामाजिक दायित्व बताते हुए गायों को चारा और गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया।

 
 

पुत्रदा एकादशी पर भव्य गौ-पूजन

गौ-संरक्षण को बताया सामाजिक दायित्व

गायों को खिलाया हरा चारा और गुड़

चकिया चेयरमैन की विशेष पहल

 चंदौली जनपद के चकिया में पुत्रदा एकादशी के पावन पर्व को सेवा और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर नगर पंचायत चकिया स्थित कान्हा गौशाला में एक भव्य गौ-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में गौ-माताओं का विधि-विधान से पूजन किया गया। इसके पश्चात गौशाला में संरक्षित गायों को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा और गुड़ खिलाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को गौ-संरक्षण और सेवा के प्रति जागरूक करना था।

सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों पर जोर 
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि गौ-सेवा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की आत्मा और हमारा परम सामाजिक दायित्व है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को गौ-संरक्षण और सेवा कार्यों से सक्रिय रूप से जुड़ना चाहिए। गौरव श्रीवास्तव ने विश्वास दिलाया कि नगर पंचायत चकिया द्वारा गौशालाओं के रखरखाव, सुविधाओं के विस्तार और गौ-वंश के संरक्षण के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में संवेदनशीलता और सकारात्मकता का संचार होता है।

गौ-सेवा से संस्कारों का सिंचन
 चेयरमैन ने आगे कहा कि सनातन संस्कृति में गौ-माता को पूजनीय स्थान दिया गया है। भाजपा संगठन द्वारा समय-समय पर ऐसे सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनसेवा और संस्कारों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। गौ-पूजन के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि पशुओं के प्रति करुणा और सेवा भाव ही हमें एक जागरूक और सभ्य समाज की ओर ले जाता है। उपस्थित सभी लोगों ने इस पुनीत कार्य की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में गणमान्य जनों की उपस्थिति
 गौ-पूजन के इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप गुप्ता 'आशु', भाजपा नेता शुभम मोदनवाल, दीपक चौहान, और मंडल महामंत्री सारांश केसरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इनके साथ ही अभिषेक यादव, हिमांशु विश्वकर्मा, शशि, सुजीत वर्मा, अजय सेठ, संतोष यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने गौ-सेवा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। सभी उपस्थित जनों ने एक स्वर में गौ-संरक्षण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को आवश्यक बताया, जिससे समाज में सद्भाव और सेवा भाव का प्रसार हो सके।