चकिया पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल, इस मामले में था वांछित
 

चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त की मोहम्मदाबाद पुल के पास से गिरफ्तारी की गई है, जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

 

चकिया पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी

मोहम्मदाबाद पुल के पास से हुई गिरफ्तारी

 

चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त की मोहम्मदाबाद पुल के पास से गिरफ्तारी की गई है, जिसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 195/2022 धारा 147/148/149/307/327/504/506/325 भारतीय दंड विधान थाना चकिया जनपद चंदौली से संबंधित अभियुक्त राजा पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद थाना चकिया जनपद चंदौली को मोहम्मदाबाद पुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति सहित उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार सम्मिलित रहे।