चकिया पुलिस ने 3 चोरों पर लगाया गैंगस्टर, अन्तर्जनपदीय चोरों पर कसा शिकंजा      

चकिया पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाले संगठित अपराधियों पर गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है । जिसमे गैंग लीडर के साथ साथ गैंग के दो सदस्य भी शमिल है । 
 

  चकिया इलाके के रहने वाले हैं चोर

चोरी करने वाले संगठित अपराधियों पर गैगेस्टर एक्ट की कार्रवाई

चकिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

चंदौली जिले के चकिया पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय चोरी करने वाले संगठित अपराधियों पर गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है । जिसमे गैंग लीडर के साथ साथ गैंग के दो सदस्य भी शमिल है । 


बताते चले कि डा.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देशानुसार पेशेवर व शातिर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय नकबजनी करने वाले संलिप्त गैंगलीडर व उसके सहयोगी के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। अभियुक्तों को माह दिसम्बर 2022 व फरवरी 2024 में माल बरामदगी के उपरांत गिरफ्तार किया गया था।


जानकारी के अनुसार आज थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार द्वारा थानाक्षेत्र सेनकबजनी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर रवि मौर्य पुत्र हरिद्वार मौर्य निवासी ग्राम सरैया थाना चकिया  जनपद चन्दौली व रमेश गुप्ता पुत्र फतीगढ़ निवासी ग्राम बसाढ़ी थाना चकिया जनपद चन्दौली व विकास कुमार उर्फ विजय पुत्र लड्डू निवासी ग्राम भटपुरवा गांधीनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली के विरुद्ध मुकदमा अपरध संख्या 68/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

गैंग लीडर  रवि मौर्य का अपराधिक इतिहास – 


मुकदमा अपरध संख्या-226/2022 धारा 457/380/411 भारतीय दंड विधान थाना चकिया जनपद चन्दौली 
मुकदमा अपरध संख्या 228/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली 
मुकदमा अपरध संख्या 023/2024 धारा 457/380/411 भारतीय दंड विधान व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली

गैंग सदस्य रमेश गुप्ता का अपराधिक इतिहास-


मुकदमा अपरध संख्या-226/2022 धारा 457/380/411 भारतीय दंड विधान थाना चकिया जनपद चन्दौली 


गैंग सदस्य विकास कुमार उर्फ विजय का अपराधिक इतिहास-


मुकदमा अपरध संख्या-23/2024 धारा 457/380/411भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकिया जनपद चन्दौली

इस दौरान कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में अतुल कुमार थानाध्यक्ष कोतवाली चकिया, हेड कांस्टेबल अरूण गिरि, कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार सम्मलित रहे ।