ऑनलाइन जुए में पैसा हारने के कारण चंदन हुआ घर से फरार
जुए में पैसा हारने पर परिजनों ने लगाई फटकार
घर छोड़कर फरार हो गया चंदन
इसके पहले भी हुआ घर से फरार
इलिया पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि इलिया थाना क्षेत्र के कलानी गांव के अनंत कुमार सिंह पुत्र चंद्रभूषण सिंह निवासी ग्राम कलानी के चंदन पटेल की उम्र 35 साल है। वह परिजनों द्वारा डांटे जाने पर घर छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल उसकी खोज परिजनों द्वारा की गई, लेकिन कहीं पता न चलने पर परिजनों ने इस मामले की जानकारी इलिया थाने को दी, जिस पर थाना प्रभारी ने तहरीर के अनुसार मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने में जुट गयी है।
इस संबंध में इलिया थाना प्रभारी ने बताया कि चंदन पटेल इसके पहले भी ऑनलाइन जुए में पैसा हारने के कारण घर से लगभग 5 महीने पहले फरार हो गया था। एक बार पिर 35000 हारने के कारण परिजनों ने फटकार लगाई तो वह घर छोड़कर फरार हो गया है और परिजनों के तहरीर पर मामले की छानबीन की जा रही है।