फंदा लगाने के 12 दिन बाद चांदनी चौहान ने तोड़ा दम, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

 

 चकिया के सिकंदरपुर में फंदा लगाने वाली विवाहिता चांदनी की 12 दिन बाद मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति पर दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अब इस मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

 
 

12 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जंग हार गई चांदनी

वर्ष 2022 में राहुल चौहान के साथ हुई थी शादी

भाई पंकज ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत

पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच की शुरू

चंदौली जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता ने ससुराल में कथित प्रताड़ना से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में 12 दिन पहले फंदा लगाने वाली चांदनी चौहान की सोमवार भोर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला? 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जित्तमपुर निवासी स्वर्गीय सालीक चौहान की पुत्री चांदनी चौहान का विवाह साल 2022 में सिकंदरपुर गांव के रहने वाले राहुल चौहान के साथ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ था। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही चांदनी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा था। इसी घरेलू कलह और मानसिक दबाव के चलते बीती 1 दिसंबर को चांदनी ने अपने ससुराल में कमरे के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम 
घटना के वक्त पति राहुल चौहान ने आनन-फानन में चांदनी को फंदे से उतारा और उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले गया। वहां हालत बिगड़ने पर उसे बीएचयू (BHU) रेफर किया गया। कुछ दिन बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से 21 दिसंबर को उसे डिस्चार्ज कर घर लाया गया था। लेकिन घर पहुंचते ही चांदनी की तबीयत फिर से बिगड़ गई। दोबारा बीएचयू ले जाने पर सोमवार तड़के उसने अंतिम सांस ली।

भाई ने पुलिस को दी तहरीर
 मृतका के भाई पंकज चौहान ने चकिया कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए अपने बहनोई राहुल चौहान पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पंकज का कहना है कि उसकी बहन को लगातार दहेज के लिए मानसिक रूप से तोड़ा जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

पुलिसिया कार्रवाई और जांच 
इस संवेदनशील मामले में चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर प्राप्त हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी और साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।