खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल की सेवानिवृत्ति पर भव्य विदाई, विधायक कैलाश आचार्य ने कार्यों की सराहना की
चकिया ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल के सेवानिवृत्त होने पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विधायक कैलाश आचार्य और सैकड़ों शिक्षकों की मौजूदगी में उनके कार्यकाल और शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की जमकर प्रशंसा की गई।
बीईओ रामटहल का भव्य विदाई समारोह
विधायक कैलाश आचार्य रहे मुख्य अतिथि
चकिया में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार
शिक्षक संघ ने किया सम्मानित
चंदौली जनपद के चकिया ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) पर मंगलवार को एक गरिमामय विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) रामटहल के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। इस विशेष अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता के स्वागत उद्बोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने बीईओ रामटहल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
विधायक और शिक्षक संघ द्वारा कार्यों की प्रशंसा
मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने अपने संबोधन में बीईओ रामटहल की कार्यशैली की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि रामटहल जैसे योग्य और कर्मठ अधिकारी के नेतृत्व में चकिया क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार आया है। उन्होंने अन्य अधिकारियों से भी इसी तरह की प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ कार्य करने का आह्वान किया। वहीं, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि रामटहल के साथ काम करना शिक्षकों के लिए एक सुखद अनुभव रहा है। उनके मार्गदर्शन में स्कूलों में अनुशासन और शिक्षण व्यवस्था की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
इस विदाई समारोह में शिक्षा विभाग के कई बड़े चेहरे शामिल हुए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सचिन कुमार, लेखाधिकारी लालजी भारतीय और प्राचार्य बिकायल भारती ने भी सेवानिवृत्त अधिकारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अनिल यादव, अशोक प्रजापति, जयंत सिंह, केशव कांत उपाध्याय, प्रदीप जैसल, ओमप्रकाश दुबे, अनुपमा सिंह, मोनिका पटेल और राजेश पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रिय अधिकारी को भावभीनी विदाई दी।
सेवानिवृत्त अधिकारी का भावुक संबोधन
समारोह की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल विदाई के क्षणों में काफी भावुक नजर आए। उन्होंने अपने विदाई संदेश में कहा कि चकिया एक अत्यंत ऊर्जावान क्षेत्र है और यहां की प्राथमिक शिक्षा का प्रदर्शन हमेशा सराहनीय और अग्रणी रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल की सफलता का श्रेय सभी सहयोगियों, शिक्षकों और अधीनस्थ कर्मचारियों को दिया। रामटहल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चकिया से उन्हें जो प्रेम और सम्मान मिला है, उसे वे सदैव अपनी स्मृतियों में संजो कर रखेंगे।